Wednesday, 23 July 2014

सब कुछ है, बस तेरी कम सी है

सब कुछ है, बस  तेरी कम सी है,
इस अधूरेपन से ज़िंदगी थमी सी है.
पर ये अधूरापन और तेरी यादें,
जो कर देती है मुझे पूरा ,
और ले आती है फिर से
उन लमहों मे जो रोशनी सी है...

No comments:

Post a Comment